पार्टी आज शाम अपने विधायकों को दोबारा मानेसर भेजेगी

मध्यप्रदेश विधानसभा में फिलहाल फ्लोर टेस्ट के आसार नहीं होने की वजह से भाजपा अपने सभी विधायकों को एक बार फिर मानेसर भेजने की तैयारी में है। इन्हें भोपाल से शाम 6:30 बजे रवाना किया जाएगा। दोपहर को कुछ विधायकों के परिजन को आमेर ग्रीन होटल में लाया गया। यहां विधायकों के परिवार के सदस्य और बच्चे भी उनसे मिलने पहुंचे। इन विधायकों को एक दिन पहले तक हरियाणा के मानेसर के एक होटल में रखा गया था। वहां से ये रविवार देर रात भोपाल पहुंचे थे। सोमवार को ये सभी विधायक दो बसों में सवार हुए होटल आमेर ग्रीन से निकलकर विधानसभा पहुंचे। वहां राज्यपाल के एक मिनट के अभिभाषण के बाद स्पीकर ने विधानसभा 26 मार्च तक स्थगित कर दी। मायने हैं कि फिलहाल फ्लोर टेस्ट नहीं हाेगा और 26 मार्च को राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिंग के वक्त ही भाजपा को अपने विधायकों की जरूरत पड़ेगी।