शाही जोड़े ने फूड चैन रेस्त्रां में मैंगो शेक और कुल्फी बनाई, लोगों को खिलाई

अपनी रेस्त्रां विजिट के दौरान, प्रिंस विलियम और केट मिडल्टन ने मैंगो शेक और कुल्फी बनाने के अनुभव का आनंद लिया। इस दौरान शाही जोड़े ने ब्रैडफोर्ड कॉलेज के छात्रों से मुलाकात की। इसके बाद यूके महिला मुस्लिम काउंसिल के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक में भी भाग लिया। इस बीच पाकिस्तानी-ब्रिटिश बॉक्सर आमिर खान ने भी शाही जोड़े से मुलाकात की।