दक्षिण अफ्रीकी मूल के 53 साल के एडवेंचर माइक हॉर्न और नॉर्वे के 57 साल के बोर्ज ऑसलैंड ने स्की के जरिए सफलतापूर्वक आर्कटिक महासागर पार कर लिया है। इसकी जानकारी टीम ने रविवार को दी। दोनों को 25 अगस्त को अलास्का के पास एक बोट के माध्यम से छोड़ा था।
12 सितंबर से दोनों यात्रा पर निकले थे। उनके पास खाने के सामान से भरी एक स्लेज गाड़ी थी जिसे उन्हें ही खींचना था। अपनी यात्रा के दौरान उन्होंने भारी ठंड, खाने की कमी और ग्लोबल वॉर्मिंग के कारण पतली हो रही बर्फ की चादर जैसी कठिनाइयों का सामना करना किया।
27 अक्टूबर को उत्तरी ध्रुव को पार किया
अभियान के प्रवक्ता के लार्स एबसेन के मुताबिक, ''एडवेंचर्स ने 27 अक्टूबर को उत्तरी ध्रुव को पार किया। दोनों रविवार को यात्रा पूरी कर लांस आइसब्रेकर शिप तक सफलतापूर्वक पहुंचे। उनका स्कीइंग से बोट की ओर आना इस अभियान को और मजेदार बना गया।''